National

भारत और इटली के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन, दोनों देशों के बीच आर्थिक, ऊर्जा क्षेत्र समेत कुल 15 समझौते हुए

शुक्रवार को भारत और इटली के राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय शिखर वार्ता हुई जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए संबोधित किया…भारत और इटली के बीच 15 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। जिनमें ऊर्जा क्षेत्र के साथ-साथ मीडिया और कृषि क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने समझौते प्रमुख रहे।

 

भारत-इटली के बीच द्विपक्षीय शिखर वार्ता को प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए संबोधित किया। इस मौक़े पर समकक्ष इटली के प्रधानमंत्री मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी से हुए नुकसान के लिए संवेदना प्रकट की।

बीते तीन साल के दौरान प्रधानमंत्री का इटली के साथ ये 5वां संवाद रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौक़े पर कहा कि भारत द्विपक्षीय संबंधों को लेकर प्रतिबद्द है।

भारत-इटली के बीच 15 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। जिनमें ऊर्जा क्षेत्र के साथ-साथ मीडिया और कृषि क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने समझौते प्रमुख रहे। विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि रक्षा क्षेत्र में सहयोग को लेकर बातचीत जारी है। लेकिन आर्थिक क्षेत्र में तेज़ी के साथ सहयोग बढ़ रहा है।

दोनों देशों के बीच बढ़ता सहयोग कई क्षेत्रों विकास की गति को बढ़ावा देगा।सोर्स डी डी न्यूज