National

मंत्रिमंडल ने 2251 मेगा हर्ट्ज से अधिक के स्पेक्ट्रम की नीलामी का लिया फैसला

कैबिनेट ने पूर्वोत्तर के 6 राज्यों के लिये बिजली की ढांचागत सुविधाओं के विकास के लिये धनराशि बढ़ाकर 6700 करोड़ रूपये किये जाने को मंजूरी दी है, कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम की नीलामी का फैसला लिया, वहीं सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में  नेशनल  सिक्योरि्टी डायरेक्टिव आ़न टेलीकम्यूनिकेशन सेक्टर के गठन को मंजूरी दी गई है।

 

एक अन्य अहम फैसले में पूर्वोत्तर के 6 राज्यों के लिये बिजली की ढांचागत सुविधाओं के विकास के लिये धनराशि को 5000 करोड़ से बढ़ाकर 6700 करोड़ रूपये किये जाने को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम की नीलामी का फैसला लिया है। मंत्रिमंडल ने 700, 800, 900 ,1800, 2100 और 2300 मेगा हर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी का फैसला लिया है।

बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक भी हुई जिसमें  नेशनल  सिक्योरि्टी डायरेक्टिव आ़न टेलीकम्यूनिकेशन सेक्टर के गठन को भी मंजूरी दी गई है।

इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में भारत और अमेरिका के बीच उर्जा सेक्टर में साझा रूचि से जुड़े विषयों पर सूचना के आदान प्रदाऩ को लेकर एमओयू को भी मंजूरी दी है।byddnews