NationalIndiaWorld News

महाकाल मंदिर पर मढ़ा जाएगा 250 किलो सोना

उज्जैन (Ujjain) के एक व्यापारी और मुंबई (Mumbai) के हीरा कारोबारी ने महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के शिखर और गर्भगृह को सोने (Gold) से मढ़ने का बीड़ा उठाया है. इस काम को पूरा होने में लग सकते हैं 8 साल।

उज्जैन. मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) भी अब सोने जैसा दमकेगा. देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक इस मंदिर के शिखर और गर्भगृह पर करीब 250 किलो सोना (Gold) मढ़ा जाएगा. इसके साथ ही महाकाल मंदिर भी अब सोमनाथ, तिरुपति बालाजी और शिर्डी के साईं मंदिर की श्रेणी में शामिल हो जाएगा. मंदिर में सोना मढ़ने का काम शुरू होने वाला है, जिसमें 8 साल लगेंगे. दो व्यापारियों ने इसका बीड़ा उठाया है।

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर भी अब स्वर्ण मंदिर की तरह दमकेगा. इसके शिखर और गर्भग्रह पर सोना मढ़ा जा रहा है. मंदिर के मुख्य पुजारी रमन त्रिवेदी के मुताबिक उज्जैन के व्यापारी और मुंबई के एक हीरा व्यापारी ने महाकाल मंदिर के शिखर और गर्भगृह को सोने से मढ़ने का बीड़ा उठाया है. मुंबई के व्यापारी ने इससे पहले भी सोमनाथ मंदिर और बद्रीनाथ मंदिर में इसी तरह से सोने का दान किया था. अब व्यापारी की मंशा है कि उज्जैन का प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर भी स्वर्ण जड़ित हो जाए. %