National

मालाबार नौसेना अभ्‍यास का पहला चरण कल विशाखापत्‍तनम में शुरू

24वें मालाबार नौसेना अभ्‍यास का पहला चरण कल विशाखापत्‍तनम में शुरू हुआ। भारत, अमेरिका, जापान और ऑ‍स्‍ट्रेलिया इसमें भाग ले रहे हैं।

 

कोविड महामारी को ध्‍यान में रखते हुए अभ्‍यास की प्रक्रिया संपर्क रहित तय की गई है। यह अभ्‍यास मित्र देशों की नौसेनाओं के बीच समन्‍वय और सहयोग  का परिचायक है। ऑस्‍ट्रेलिया के साथ बढ़ते रक्षा सहयोग के कारण मालाबार अभ्‍यास-2020 में ऑस्‍ट्रेलिया भी शामिल हो रहा है। मालाबार नौसेना अभ्‍यास दो चरणों में होना है। पहले चरण में जटिल और उन्‍नत अभ्‍यास होंगे।

आस्ट्रेलिया की रक्षामंत्री लिंडा रिनॉल्ड्स ने बताया कि मालाबार अभ्यास उनके देश के रक्षा बल के लिए ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास हिंद प्रशांत क्षेत्र के चार प्रमुख लोकतांत्रिक देशों के बीच गहरे विश्वास और सुरक्षा के साझा मुद्दों पर मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता का परिचायक है।

मालाबार नौसेना अभ्‍यास श्रृंखला, 1992 में भारत और अमरीका के बीच शुरू हुई थी और 2015 में जापान इसमें शामिल हुआ।सोर्स डी डी न्यूज