यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर भारतीय वायु सेना का एक और C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा, राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत की
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर हंगरी के बुडापेस्ट से भारतीय वायु सेना का एक और C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आने वाले भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत की। राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नागरिकों से बात कर उनका हाल जाना, साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जो विमान पहले छात्रों को लेकर आया था उसे निकासी के लिए भेज दिया गया है और जैसे ही छात्र इस विमान से उतरेंगे, यह फिर से निकासी के लिए उड़ान भरेगा। मैं सारे स्टाफ को बधाई देता हूं।