National

वायु सेना अध्‍यक्ष वी आर चौधरी ने कहा वायु सेना के समक्ष महत्‍वपूर्ण चुनौती प्रौद्योगिकी के साथ गति को बरकरार रखना है

वायु सेना अध्‍यक्ष वी आर चौधरी ने कहा है कि वर्तमान समय में वायु सेना के समक्ष सबसे पहली और महत्‍वपूर्ण चुनौती प्रौद्योगिकी के साथ गति को बरकरार रखना है।

वायु सेना अध्‍यक्ष वी आर चौधरी ने कहा है कि वर्तमान समय में वायु सेना के समक्ष सबसे पहली और महत्‍वपूर्ण चुनौती प्रौद्योगिकी के साथ गति को बरकरार रखना है।
आज नई दिल्‍ली में 13वें जम्‍बो मजूमदार अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए वायु सेना अध्‍यक्ष ने कहा कि प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रशिक्षण आधुनिक, लचीला और अनुकूल होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इसके बाद कमान संभालने और नियंत्रण पर ध्‍यान केन्द्रित करने की आवश्‍यकता है। वायु सेना अध्‍यक्ष ने यह भी कहा कि ड्रॉन और छोटे विमानों के उपयोग से वायु अंतरिक्ष नियंत्रण के समक्ष बडी चुनौती उत्‍पन्‍न हो गई है। श्री चौधरी ने संयुक्‍त कमान विकसित करने और मारक क्षमता पर नियंत्रण करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्‍यकता पर भी बल दिया।

सोर्स डी डी न्यूज

%d bloggers like this: