National

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को वातायन लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को साहित्‍य के क्षेत्र में योगदान के लिए वातायन लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। शिक्षा मंत्री को यह पुरस्‍कार इंग्‍लैंड में ब्रिटिश इंस्टीट्यूशन ग्रुप द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित वातायन-ब्रिटेन सम्मान समारोह में प्रदान किया गया।

 

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा कि विविधता में एकता ही भारत की पहचान है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में भाषाओं का विशेष महत्व है। हर संस्कृति की एक भाषा होती है और प्रत्येक भाषा की अपनी संस्कृति होती है तथा दोनों एक-दूसरे से जुड़ी होती हैं।

पोखरियाल ने कहा कि यह केवल उनका व्यक्तिगत सम्मान नहीं है, बल्कि यह भारत, भारतीयता और भारतीय मूल्यों का सम्मान है।सोर्स डी डी न्यूज