सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को इस वर्ष दिसंबर तक बढाया
मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को इस साल अक्टूबर से दिसंबर तक और तीन महीने के लिए बढ़ाने को स्वीकृति दी है
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस पर अगले तीन महीनों में 44 हजार 762 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक सौ 22 लाख मीट्रिक टन अनाज वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक इस योजना के तहत लगभग तीन लाख 45 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।अनुराग ठाकुर ने बताया कि देशभर में इस योजना के लगभग 80 करोड़ लाभार्थी है। इसे कोविड के दौरान अप्रैल 2020 से लागू किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह प्रत्येक लाभार्थी को पांच किलोग्राम आनाज नि:शुल्क दिया जाता है।सोर्सddnews