National

जामिया के प्रोफेसर करेगें डिजाइन अयोध्या की मस्ज‍िद,

जामिया के प्रोफेसर करेगें डिजाइन  अयोध्या की मस्ज‍िद, प्रो एसएम अख्तर ने बताया कि अयोध्या में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने उन्हें जिम्मेदारी दी है. उन्होंने बताया कि अयोध्या में सिर्फ मस्जिद नहीं बल्क‍ि उस जमीन पर पूरा एक कॉम्प्लेक्सनुमा इमारत बनाई जा रही है, मस्ज‍िद इसका एक हिस्सा होगी.प्रो अख्तर ने कहा क‍ि उस कॉम्प्लेक्स को तीन मूल्यों के आधार पर आर्किटेक्ट किया जाएगाप्रो अख्तर वास्तुकला के साथ टाउन प्लानिंग के लिए खास पहचान रखते हैंअब तक वास्तुकला पर उनकी चार किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. ये जानकारी जामिया मिल‍िया इस्लामिया की ओर से दी गई है.