NationalTamil Nadu

हेलीकॉप्टर हादसे पर क्या बोले पाकिस्तानी जनरल

तमिलनाडु में कुन्नूर के समीप बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘‘अत्यंत दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना’’ में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की अचानक मृत्यु से उन्हें ‘‘गहरा दुख’’ पहुंचा है।

तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना का MI17V5 हेलिकाप्‍टर दुर्घटना (Tamil nadu Helicopter Crash) का श‍िकार हो गया. इस हेलिकाप्‍टर हादसे में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत 14 लोगों की मौत हो गई है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत सेना के तेज तर्रार अफसरों में से एक माने जाने थे. उनके बयानों से चीन और पाकिस्‍तान खौफ खाते थे. जनरल बिपिन रावत के निधन की खबर के बाद पाकिस्तानी सेना के आला अधिकारियों के भी बयान सामने आ रहे हैं।

पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, “जनरल नदीम रजा, जनरल कमर जावेद बाजवा और सीओएएस (चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ) भारत में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर अपनी संवेदनाएं जाहिर करते हैं.” सेना के अलावा पाकिस्तान की आम जनता भी सीडीएस बिपिन रावत की मौत की खबर पर दुख जाहिर कर रहे हैं।

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अन्य अधिकारी सवार थे. बाद में भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई है।

 

Team thenews24×7.com