National

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोरोना के दौरान केंद्र सरकार की ख़राब नीतियों के कारण लोगों को आर्थिकता, बेरोज़गारी और बढ़ती महंगाई से परेशान होना पड़ा।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि कोरोना के दौरान केंद्र सरकार की ख़राब नीतियों के कारण लोग आर्थिकता, बेरोज़गारी और बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। इस सरकार का नकली राष्ट्रवाद खोखला वो खतरनाक है। इस सरकार का राष्ट्रवाद अंग्रेजों की बांटों और राज करो की नीति पर टिका है। 7.5 साल सरकार चलाने के बाद सरकार अपनी ग़लती मानने और सुधार करने की बजाए पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को ज़िम्मेदार ठहराने पर लगी है। ये सरकार विदेश नीति के मोर्चे पर भी पूरी तरह फेल साबित हुई है। संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है।