बिहार में कोरोना पर भारी पड़ा लोकतंत्र, दूसरे चरण के मतदान में 17 जिलों की 94 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से हुई वोटिंग
बिहार चुनावों का दूसरा चरण का मतदान भी आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया…शाम 6 बजे तक लगभग 53.51 % मतदान दर्ज किया गया..कोरोना काल के बावजूद क्या बुज़ुर्ग, क्या युवा और क्या महिलाएँ, सभी बड़ी संख्या में लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचे।
बिहार के पांच अलग जिलों की ये तस्वीरें बता रही हैं कि लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी के लिए आम जन का उत्साह दिन भर हिलोरे मारता रहा। कोरोना काल के बावजूद भी लोगों का उत्साह मतदान के लिए चरम पर था। क्या महिला क्या पुरुष क्या युवा क्या बुजुर्ग, हर कोई इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाह रहा था और यही वजह है मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लाइनें लगी रही।
राज्य के 17 जिलों की 94 सीटों पर मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरु हुआ। नक्सल प्रभावित इलाकों को छोडकर बाकी जगहों पर मतदान शाम छह बजे खत्म हुआ। आखिरी घंटे के मतदान में कोरोना पीडितों के लिए था। ईवीएम में खराबी की कुछ छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
मंगलवार को जिन 94 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ वहां 41 हजार 362 से अधिक मतदान बूथ बनाए गए थे और दो करोड़ 85 लाख से भी अधिक मतदाता थे जिन्होंने 1463 प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया । कोरोना महामारी के दौरान देश में यह पहला विधानसभा चुनाव है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे । सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं। वोटर मास्क और ग्लब्स के साथ सामजिक दूरी का पालन कर रहे थे । बूथ में प्रवेश के पहले वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी।
तमाम जिलों में शुरुआती घंटों में मतदान की गति धीमी रही लेकिन दोपहर होते होते मतदाताओं की संख्या बढती चली गयी । खास बात ये रही कि महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।
राज्य में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए नक्सल प्रभावित सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती सुनिश्चत की गयी थी।
पहले चरण के मतदान के दौरान तमाम वीआईपी मतदताओं ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । राज्यपाल फागू चौहान , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना में मताधिकार किया । केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी पटना में वोट डालने पहुंचे । वहीं नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के साथ वोट डाला। एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी वोट दिया ।सबने अपनी अपनी जीत के दावे किए।
कुल दो चरणों को मिलाकर बिहार में 165 सीटों पर पूरी सावधानी और उत्साह के साथ मतदान पूरा हो गया है । दो चरणों की वोटिंग के उत्साह के बाद अब सबकी तीसरे चरण पर होंगी कि क्या उसमें भी लोगों में ऐसा ही उत्साह दिखेगा।सो डी डी न्यूज