Bihar

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्रियों ने ली शपथ

बिहार में नीतीश कुमार ने सोमवार को सातवीं बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली. पटना में राजभवन में राज्‍यपाल फागु चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कुमार के साथ 14 अन्‍य मंत्रियों ने भी शपथ ली. इन मंत्रियों में भाजपा के सात, जेडीयू के पांच और विकासशील इंसान पार्टी तथा हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा के एक-एक मंत्री शामिल हैं. भाजपा नेता तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

 

भाजपा के अन्‍य मंत्रियों में मंगल पांडे, राम सूरत कुमार, जीवेश कुमार, रामप्रीत पासवान और अमरेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं. जनता दल यूनाइटेड के विजय कुमार चौधरी, शीला कुमारी, अशोक कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, मेवा लाल चौधरी को मंत्री बनाया गया है.

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संतोष कुमार सुमन और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी ने भी नए मंत्रियों के रूप में शपथ ली. मुकेश साहनी विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख हैं और वे सदन के सदस्‍य नहीं है. वे सिमरी बख्‍तियारपुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय, बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव और चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहे.

एनडीए ने हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में 125 सीटें जीतकर स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल किया है.सोर्स डी डी न्यूज