बिहार में 16 जिलों की 71 सीटों पर होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी, पहले चरण का मतदान आज
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बूथों की ओर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। बुधवार को राज्य की 71 सीटों पर मतदान होना है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। मतदान कराने के लिए मंगलवार को विभिन्न जिला मुख्यालयों से विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दल के कर्मी अपने-अपने बूथों के लिए निकल गए। पीसीसीपी की देखरेख में ईवीएम और वीवीपैट को भेजा गया है।
कोरोना महामारी के दौरान देश में यह पहला विधानसभा चुनाव है। इसलिए इस चुनाव पर पूरे देश की निगाहें लगी हैं। पहले चरण में 31 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दो करोड़ 14 लाख से भी अधिक मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। संक्रमण के खतरे को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।
पहले चरण में राज्य की मगध इलाके की 53 और और अंग इलाके की 18 सीटों पर बुधवार को वोट डाले जाएंगे। नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के खासतौर पर इंतजाम किये गए हैं।
पहले चरण के लिए सोमवार की शाम प्रचार पर विराम लग गया। बुधवार को सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हो जाएगा। 28 से धारा 144 भी लागू रहेगी। सभी क्षेत्रों में दिनांक 26 से 28 अक्टूबर के 04:00 बजे अपराह्न तक राजनीतिक प्रकृति के बल्क एसएमएस भेजने पर प्रेषण प्रतिबंध लगाया गया है। प्रदेश में दूसरा और तीसरा चरण के मतदान तीन और सात नवंबर को संपन्न होंगे। चुनाव परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
सोर्स डी डी न्यूज