मध्य प्रदेश में डीजीपी स्तर के अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा को उनकी पत्नी को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद स्पेशल DG पद से हटाया गया
मध्य प्रदेश के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को अपनी पत्नी प्रिया शर्मा से मारपीट महंगी पड़ी. मारपीट का वीडियो वायरल होने पर आज सुबह सरकार में उनको अपने पद से हटा दिया गया और मंत्रालय बुलाकर कोई नया काम भी नहीं दिया गया. इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति गैरकानूनी काम करेगा तो कार्रवाई होगी.
मध्यप्रदेश के डीजीपी स्तर के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को उनकी पत्नी ने संदिग्ध रूप से एक महिला के घर रंगे हाथ पकड़ा. इसके बाद शर्मा ने घर पहुंचकर पत्नी से मारपीट की. बेटे पार्थ गौतम शर्मा ने दोनों घटना के वीडियो गृहमंत्री, मुख्यसचिव और डीजीपी को भेजकर पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई.
Byabp