उद्धव ठाकरे सरकार ने लिया बड़ा फैसला महाराष्ट्र में बिना इजाजत CBI की नो एंट्री,
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने बुधवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को दी गई ‘सामान्य सहमति’ को वापस ले लिया है। ऐसे में अब जांच एजेंसी को किसी भी मामले की जांच शुरू करने की अनुमति के लिए राज्य सरकार से संपर्क करना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर सीबीआई की ओर से टीआरपी घोटाले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के एक दिन बाद यह बात सामने आई है।