New Delhi

दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे से हो रही बारिश से लोगों हाल बेहाल

दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे से हो रही बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. जगह-जगह सड़कें जलमग्न हैं, वहीं गाड़ियों की लंबी कतार ने जाम की स्थिति पैदा कर दी. गुरुवार सुबह से हो रही बारिश ने मौसम का पूरा मिजाज ही बदल दिया है.

 

साइबर सिटी गुरुग्राम में बादलों ने आफत बरसाई है और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को जिले के सभी कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों से कर्मचारियों को घर से काम कराने की सलाह दी है. यूपी-हरियाणा के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बारिश से नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में जलभराव और जाम से लोग परेशान रहे. कई जगह सड़कों पर काफी दूरी तक पानी जमा हो गया था और लोगों को पानी के बीच से निकलना पड़ा.
इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए 23-25 सितंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून में देश के जिन इलाकों में कम बारिश हुई थी. उन क्षेत्रों में अभी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का मानना है कि आगे कुछ और समय तक इन इलाकों में बारिश का मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा और तेलंगाना के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई है. देश में मानसून जाते-जाते दिल्ली-एनसीआर को जमकर भिगो रहा है. सामान्य तौर पर सितंबर में 108.5 मिमी बारिश होती है और अभी तक 58.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से लोग बेहाल हैं. सड़कों पर जलजमाव से यातायात में मुश्किलें आ रही हैं. सड़कों और गलियों में जलजमाव से आवाजाही में भी काफी मुश्किलें हो रही हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी भारी बारिश का अंदेशा जताया है. इसको ध्यान में रखते हुए नोएडा समेत प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश जारी किया गया. अलीगढ़, कानपुर, सीतापुर, बहराइच, उन्नाव और राजधानी लखनऊ में भी जिलाधिकारियों ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. इस बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.
उधर उत्तराखंड के हेल्गूगाड़ के पास भूस्खलन के कारण उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग बाधित हो गया है. भटवाड़ी से आगे हेल्गूगाड़ के पास लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाइवे पिछले कई घंटों से यातायात के लिए ठप पड़ा है. इससे यात्रा पड़ावों पर काफी यात्री फंसे हुए हैं.
पश्चिमी राज्य राजस्थान में विदाई से पहले मॉनसून प्रदेश को तरबतर करने में लगा हुआ है. पश्चिमी राजस्थान में बारिश की रफ्तार धीमी है, लेकिन पूर्वी राजस्थान में झमाझम बारिश का असर बना हुआ है. शुक्रवार सुबह भी प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां भी सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है. साथ ही रिमझिम फुहारें मौसम का मिजाज बदलने के साथ प्रदेशवासियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रही हैं. बिहार में भी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के 11 जिलों में बारिश के आसार हैं.सोर्सddnews