New Delhi

दिल्ली के पुराने सीमापुरी इलाके में एक संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप

NSG टीम द्बारा संदिग्ध बैग में IED की पुष्टि की गई है।गाज़ीपुर RDX मामले की जांच के दौरान स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान की जानकारी मिली। स्पेशल सेल की टीम जब वहां पहुंची तब वह घर बंद था। और उस इलाके में सड़क पर एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। दमकल विभाग और NSG टीम को सूचित कर दिया गया है। NSG टीम मौके पर पहुंचने के बाद उनके द्बारा उस बैग में IED की पुष्टि की गई है।