दिल्ली से एक फ्रीलांस पत्रकार गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए रक्षा से जुड़े गोपनीय दस्तावेज
दिल्ली से फ्रीलांस पत्रकार गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए रक्षा से जुड़े कई गोपनीय दस्तावेज
दिल्ली पुलिस ने एक पत्रकार को गिरफ्तार किया जो फ्रीलांस का पत्रकार हैं जो दिल्ली के पीतमपुरा मे रहता था।
दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल सेल ने पीतमपुरा के रहने वाले फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा को ऑफिशल सीक्रेट ऐक्ट (Official Secrets Act) के तहत अरेस्ट किया है। राजीव के पास से देश की रक्षा से जुड़े कई गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजीव को अरेस्ट किया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि राजीव को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 15 सितंबर को मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। आरोपी को 6 दिनों की पुलस कस्टडी में भेजा गया है। राजीव की बेल याचिका पर 22 सितंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी।