Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव 2020 : आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन्स

ग्रामपंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का काम जारी कर दिया गया है। एक अक्तूबर से मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। एक अक्तूबर से शुरू होकर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम 12 नंवबर तक चलेगा। इस दौरान लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए ऑन लाइन आवेदन भी किया जा सकता है। इसके लिए भी 12 नंबबर तक का समय दिया गया है। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 29 दिसंबर को किया जाएगा।

जारी  गाइड लाइन

  1. बीएलओ को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा आरोग्य सेतु ऐप
  2. पुनरीक्षण को जाने वाले कर्मियों को लगाना होगा मास्क
  3. सेनेटाइजर का भी करना होगा इस्तेमाल
  4. कागजातों पर हस्ताक्षर करते व कराने के बाद कागजों को सेनेटाइज करना होगा।
  5. प्रत्येक घर जाकर एक व्यक्ति से ही परिवार के सदस्य के नाम पूछने होंगे।
  6. सामूहिक रूप से भीड़ एकत्र न करके सूचियों में नाम संशोधन नहीं होगा।

यदि किसी बीएलओ को कोरोना हो जाता है और वह काम पर नहीं आता है तो उसकी सूचना तुंरत प्रशासन को देनी होगी। इसके बाद इसके स्थान पर दूसरे बीएओ की तैनाती की जाएगी।