गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस की चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति 426 जिन्दा कछुये के साथ पकड़ा गया
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और सीबीआई ने संयुक्त अभियान के चलते गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस की चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति कई बोरों के साथ को पकड़ा। बोरों की तलाशी ली गई जिसमें 426 कछुओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया। 426 कछुये जिन्दा थे।
रचना मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जीआरपी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश द्बारा बताया गया कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस की चैकिंग के दौरान कई बोरों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। बोरों की तलाशी ली गई जिसमें 426 जिंदा कछुए थे। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपराध स्वीकार किया। मामले की कार्रवाई की जा रही है।