National

PM नरेन्‍द्र मोदी ने केन्‍द्रीय बजट में कृषि क्षेत्र के प्रावधानों पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्ष 2022-23 के केन्‍द्रीय बजट में कृषि क्षेत्र के प्रावधानों पर चर्चा की, अपने सम्‍बोधन में श्री मोदी ने कहा कि पिछले छह वर्षों में केवल कृषि के बजट में कई गुणा बढ़ोतरी हुई है। उन्‍होंने कहा कि तीन साल पहले आज ही के दिन किसान सम्‍मान निधि योजना की शुरूआत की गई थी और इसके अंतर्गत 11 करोड़ किसानों को पौने दो लाख करोड़ रूपये उनके खाते में हस्‍तांतरित किये गए।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वर्ष 2022-23 के केन्‍द्रीय बजट में कृषि क्षेत्र के प्रावधानों पर चर्चा की। वेबिनार का विषय था- स्‍मार्ट कृषि। अपने सम्‍बोधन में श्री मोदी ने कहा कि पिछले छह वर्षों में केवल कृषि के बजट में कई गुणा बढ़ोतरी हुई है। उन्‍होंने कहा कि तीन साल पहले आज ही के दिन किसान सम्‍मान निधि योजना की शुरूआत की गई थी और इसके अंतर्गत 11 करोड़ किसानों को पौने दो लाख करोड़ रूपये उनके खाते में हस्‍तांतरित किये गए। सरकार ने बीज से बाजार तक नई व्‍यवस्‍था तैयार की और पुरानी व्‍यवस्‍था में सुधार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाने की आवश्‍यकता है।श्री मोदी ने कहा कि बजट में कृषि को आधुनिक बनाने के नए रास्‍ते सुझाए गए हैं।

सोर्स डी डी न्यूज