Politics

जम्मू-कश्मीर: जिला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण में 51 प्रतिशत से अधिक मतदान

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में, जिला विकास परिषद के छठे चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस चरण में 51 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

 

जम्‍मू में 68 दशमलव पांच-छह प्रतिशत और कश्‍मीर घाटी में 31 दशमलव पांच-पांच प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। इस चरण में 7 लाख 48 हज़ार 301 मतदाता 245 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। मतदान के छठे चरण के तहत जम्मू में 17 और कश्मीर घाटी में 14 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। छठे चरण के मतदान के लिए कश्मीर संभाग में 1,208 और जम्मू में 863 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।byddnews