दिल्ली हिंसा: इन बड़े लोगों का नाम…
दिल्ली हिंसा में कल दिल्ली पुलिस ने सेकंड चार्ज शीट दाखिल किया। दिल्ली पुलिस ने अपने सेकंड चार्ज शीट में कुछ बड़े नेताओं और सोसायट के बड़े नाम सामिल किया है।
कल दिल्ली पुलिस ने अपने सेकंड चार्ज शीट में कुछ बड़े लोगों का नाम सामिल किया है जिसमें कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के एक बड़े नेता, आम आदमी पार्टी के संस्थपक सदस्य रह चुके और अभी स्वघोषित सामाजिक कार्यकर्ता, एक जानेमाने इकोनॉमिस्ट, एक दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और एक नामी डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता का नाम दिया है।
उनके नाम कुछ इस प्रकार है –
- सीताराम येचुरी (CPI M सेक्रेटरी)
- योगेंद्र यादव (पूर्व आप नेता)
- जयति घोस (इकोनॉमिस्ट)
- अपूर्वानंद (दिल्ली यूनवर्सिटी प्रोफेसर्)
- राहुल रॉय (डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता)
इन सभी बड़े लोगो का नाम दिल्ली पुलिस के द्वितीय चार्ज शीट में सामिल किया गया है।