Sant Kabir Nagar

डीएम के फरमान से राहत में किसान और मशीन मालिक

संतकबीरनगर जिले की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल केे एक निर्देश के बाद किसानों और कम्बाइन मशीन मालिको में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इसके साथ ही भूसा बनाने वाले मशीन मलीको को भी राहत देते हुए डीएम दिव्या मित्तल ने निर्देश दिया है कि ऐसे मशीन मालिक भूसा उस जगह बनाये जहां आसपास की फसलें कट चुकीं हो। आपको बता दें कि गत वर्ष भूसे बनाने वाली मशीन से उठने वाली चिंगारी से आग लगने की कई घटनाएं सामने आई थी जिसके चलते हजारों एकड़ गेंहू की फसल जलकर खाक हो गयी थी।बीते वर्ष फसल में अग्निकांड में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था जिसके बाद ऐसे मशीन मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी, ऐसे में भूसा न बनने से किसान भी परेशान हुए थे लेकिन इस बार डीएम दिव्या मित्तल के इस फरमान से किसानों और मशीन मालिको को बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही आग लगने की संभावनाओं के बीच जिलाधिकारी ने कम्बाईन हार्वेस्टर मशीन/भूसा मशीन स्वामियों को निर्देशित किया है कि फसल कटाई/भूसा बनाने के कार्य के समय अनिवार्य रूप से आग से बचाव हेतु जरूरत के संसाधन मौके पर बनाये रखे, सावधानियां बरतें अन्यथा की दशा में आग लगने पर सम्बंधित मशीन स्वामी की भी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।