Sant Kabir Nagar

न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का किया गया औचक निरीक्षण

संत कबीर नगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ल के निर्देशानुसार जिला प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 459 पुरूष बन्दी और 25 अल्पवयस्क बन्दी निरूद्व है जिसमें 346 बन्दी विचाराधीन तथा 87 सिद्धदोष और एक एन.एस. ए.बन्दी हैं। बन्दियों से एक-एक करके बात की गयी तथा उनसे उनके खान पान, रहन-सहन तथा स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्राप्त होने के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। बंदियों को बताया गया कि ऐसे बंदी जो कि पैरवी करने में असमर्थ है वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क अधिवक्ता की मांग कर सकते है। जेल पी0एल0वी0 रिंकू चौहान के द्वारा बंदियों से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर जेल अधीक्षक के माध्यम से कार्यवाही हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी बन्दियों को दोपहर का भोजन दिया जा चुका था तथा शाम के भोजन की तैयारी चल रही थी। पाकशाला में दाल, चावल, रोटी, सब्जी बन रहा था। किसी कैदी द्वारा अन्य कोई समस्या नहीं बताई गई। निरीक्षण के समय कारापाल जी.आर. वर्मा,उपकारापाल नयनकमल सिंह, गीता रानी, डाक्टर वरुणेश दुबे, फार्मासिस्ट डी पी सिंह, हेड वार्डर हृदय नारायण मिश्र, वार्डर सिद्धार्थ सिंह, देवेश मिश्रा, जय शंकर आदि उपस्थित रहे।