विधि का ज्ञान देता है आत्मबल-न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार
विधि का ज्ञान देता है आत्मबल-न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार
संत कबीर नगर: आज दिनाँक 23/10/2021 को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर लक्ष्मीकान्त शुक्ल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा तालुका खलीलाबाद के ग्राम पंचायत मैनसिर के प्राथमिक विद्यालय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार ने बताया आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दिनांक 02/10/2021 से 14/11/2021 तक सम्पूर्ण भारत में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाया जा रहा है, जिसमें आम जनमानस को शिविर, संगोष्ठी के माध्यम से तथा घर-घर जाकर आम जनमानस को निःशुल्क कानूनी सहायता एवं और विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। न्यायिक अधिाकरी ने ग्रामवासियों को बतायाकि ‘‘विद्यां ददाति विनयं विनयाद् याति पात्रताम्। पात्रत्वात् धनमाप्नोति धनात् धर्मं ततः सुखम्’’ अर्थात् ज्ञान विनम्रता प्रदान करता हैए विनम्रता से योग्यता आती है और योग्यता से धन प्राप्त होता है, जिससे व्यक्ति धर्म के कार्य करता है और सुखी रहता है। इसलिए व्यक्ति को अपने विधिक अधिकारों को जानना अतिआवश्यक है। जिस व्यक्ति को अपने विधिक अधिकारों का ज्ञान भलीभांति होता है वो व्यक्ति आत्मविश्वास से लबरेज रहता है। प्राधिकरण के सचिव द्वारा मजदूर अधिनियम, एसिड अटैक पीडितों के सम्बन्धित अधिकारों, वाहन अधिनियम, विवाह विच्छेद अधिनियम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रदान की जाने वाली समस्त निःशुल्क कानूनी सहायताओं के विषयों पर लोगों को विधिक जानकारी दिया।
तालुका खलीलाबाद के कानूनगों सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि तहसीलों में विधिक सेवा समिति द्वारा किसी भी व्यक्ति को यदि निःशुल्क कानूनी सहायता तथा कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित लाभ चाहिए होता है तो लाभार्थी सीधे पदेन सचिव/तहसीलदार से मिल कर लाभान्वित हो सकता है। उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान हेमलता सरोज, प्रधानपति बलजीत कुमार, लेखपाल अशोक कुमार पाल, भारत भूषण, राम अनुज यादव, प्रधानाध्याप देवेन्द्र प्रताप यादव, सहायक अध्यापका रीता भारती, शिक्षा मिश्र, अन्जली सिंह, न्यायालय से जयशंकर, नीरज, स्वरेन्द्र शुक्ला, मनीष वर्मा समेत तमाम विद्यार्थी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
@Arvind rai &team thenews24×7.com