Sant Kabir NagarIndiaKanoonNationalUttar PradeshUttar Pradesh

मगहर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

मगहर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

thenews24×7.com

मगहर (संत कबीर नगर): उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज जनपद संत कबीर नगर के नगर पंचायत मगहर में जिला विधिक प्राधिकरण संत कबीर नगर के सचिव श्रीहरिकेश कुमार द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है इस अवसर पर सचिव महोदय द्वारा कार्यक्रम में शामिल लोगों को विधिक रुप से जागरूक करते हुए बताया गया कि भारतीय संविधान के अनुसार सभी नागरिकों को समता का अधिकार तथा अवसर की समानता का अधिकार सभी नागरिकों को अवसर की समानता मिल सके इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न कानून बनाए गए हैं।

बनाए गए कानूनों पर विस्तार से चर्चा की वहां उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी विधिक सचिव द्वारा सुनाया गया एवं उनके निस्तारण का यथासंभव प्रयास किया गया।

मगहर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के आयोजन के अवसर पर नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष महोदय श्रीमती संगीता वर्मा, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीगुड्डू वर्मा, लिपिक श्रीसंजय दुबे, सभासद सिब्तैन मुस्तफा, पीएलवी जावेद खान,पीएलवी फिरदौस फातिमा, पीएलवी बलदेव, जयशंकर आदि उपस्थित रहे।

सौजन्य से:-मु० जावेद खान