एनएचएम संविदा कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
एनएचएम संविदा कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
संत कबीर नगर:-उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह एवं महामंत्री डॉ आई० एम० तव्वाब के आवाह्न पर जनपद संत कबीर नगर के स्वास्थ्य विभाग के समस्त संविदा कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर चल रहा है। अपनी 7 सूत्रीय मांगों के समर्थन में उतरे संविदा कर्मचारियों ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर उपस्थित होकर समस्त संविदा कर्मचारी (स्वास्थ्य विभाग) समस्त विभागीय कार्य पूर्ण रुप से बाधित करते हुए आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर आंदोलनरत हैं। जिससे सामान्य जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, अपनी मांगों के समर्थन में उतरे कर्मचारियों का कहना है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग करते हुए कर्मचारियों का कहना है कि शासन की सेवा में विसंगति के कारण अस्थाई कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थितियों में जमीन एवं आसमान का फर्क है जो अनुचित एवं संविधान विरुद्ध है इन कर्मचारियों की मुख्य मांगे है जिसमें
संविदा कर्मचारियों का समायोजन किया जाए,
वेतन विसंगति दूर किया जाए,
रिक्त पदों पर स्थानांतरण किया जाए,
आउटसोर्सिंग,
बीमा पॉलिसी की व्यवस्था,
वेतन आयोग का लाभ एवं जॉब सिक्योरिटी,
समान कार्य के लिए समान वेतन
अपनी 7 सूत्री मांगों के समर्थन में संविदा कर्मचारियों जो धरना स्थल पर मौजूद थे उनमें आनंद मौर्या, डॉक्टर सोनी सिंह, डॉक्टर कमलेश, रवि यादव, राकेश यादव, अभय, महेंद्र, नंदिनी राय, अर्चना, डॉक्टर रचना, कुलदीप पटेल आदि लोग मौजूद थे।
Arvind Rai & team thenews24×7.com