Sant Kabir NagarUttar Pradesh

रोजगार गारंटी योजना देगी उत्तर प्रदेश को नया आयाम- नीलम यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष

रोजगार गारंटी योजना देगी उत्तर प्रदेश को नया आयाम- नीलम यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष

संत कबीर नगर:- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की रोजगार गारंटी महारैली आगामी 28 नवंबर 2021, दिन रविवार को लखनऊ के रमाबाई पार्क में होगी जिसमे उत्तर प्रदेश से एक लाख से अधिक कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।


उक्त बातें पार्टी की महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्षा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नीलम यादव ने आज यह बातें प्रेस-वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में सभी 403 सीटों पर मजबूती से लड़ेगी। अब तक कुल 170 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है, शेष उम्मीदवारों की घोषणा जल्द से जल्द पार्टी आला कमान करेगी।


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जाति व् धर्म की राजनीति नही करती, हमारे मुखिया श्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 7 वर्षों में विकास का जो मॉडल प्रस्तुत किया है, उसकी चर्चा अपितु देश ही नही बल्कि विदेशों में भी हो रही है। उत्तर प्रदेश में भी पार्टी की सरकार बनने पर इस विकास मॉडल को यहां भी लागू किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि पार्टी पहले से घोषणा कर चुकी है कि उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट तक बिजली माफ़ रहेगी तथा बिजली के पुराने बकाए भी माफ़ कर दिए जाएंगे।

जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने कहा की उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी, व्याप्त भ्रस्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा तथा जाति-पाती तथा धार्मिक भावनाओं को भड़काकर वोट लेने की राजनीति के विरुद्ध लगातार संघर्ष कर रही है, और इसको खत्म करने तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष, व्यापार प्रकोष्ठ आशीष कुमार, प्रदेश सचिव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ सौम्येन्द्र प्रताप सिंह, गुरुदत्त सिंह, शमसुदजोहा अंसारी, प्रतिमा यादव, जनार्दन यादव, ब्रह्मदेव सिंह, राम गोपाल तिवारी, अमरपाल पांडेय, अम्बिका राय, तीरथ अग्रहरि, अनुराग जायसवाल, डॉ धर्मेंद्र आर्या, डॉ अमित कुमार, अमित प्रताप, रमेश चंद्र यादव, सिकंदर यादव, आशीष कुमार, अर्जुन कुमार, आलोक श्रीवास्तव इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

 

Arvind Rai & team thenews24×7.com