Sant Kabir Nagar

न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत

 

संत कबीर नगर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन में दिनांक 11/12/2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष / जनपद न्यायाधीश श्री लक्ष्मीकांत शुक्ला ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर लोक अदालत  का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज सीनियर डिविजन श्री हरिकेश कुमार ने किया। प्राधिकार के सचिव ने बताया की लोक अदालत विवादों को निपटाने की एक वैकल्पिक व्यवस्था है लोक अदालत में ऐसे मामले जो सुलह समझौते  के आधार पर निपटाए जा सकते हैं उनमें भरण पोषण वैवाहिक मामले मोटर यान अधिनियम चालान आय प्रमाण पत्र दाखिल खारिज वाद आदि है। इसमें किसी पक्ष की हार एवं जीत नहीं होती है इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु न्यायालय परिसर एवं जनपद के तीनों तहसीलों धनघटा, खलीलाबाद,मेहदावल में भी तहसीलदारों के निर्देशन में लोक अदालत का आयोजन किया गया । न्यायालय के समस्त अधिकारीगण मां सरस्वती की प्रतिमा पर  माल्यार्पण कर राष्ट्रीय लोक अदालत  को सफल बनाने के लिए प्रार्थना की।   इस मौके पर न्यायालय के समस्त अधिकारीगण के अलावा कर्मचारी श्री राम भवन चौधरी, अरविंद राय, अनिल राय, उदयभान, नीरज, स्वरेन्द, शैलेंद्र, बलदेव,अंजय श्रीवास्तव, नीरज  हरिशकर चौधरीआदि लोग उपस्थित रहे।

Arvind Rai & team thenews24×7.com