भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
भारत ने नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पटखनी देकर तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। कंगारुओं ने पहला टी20 4 विकेट से जीता था। बारिश से बाधित दूसरा टी20 मात्र 8-8 ओवर का हुआ और इस मैच में भी फैंस को दिनेश कार्तिक का फीनिशिंग टच देखने को मिला।
आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ इस मैच में 8 ओवर में 5 विकेट पर 90 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 7.2 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बनाते हुए मैच 6 विकेट से जीत लिया। रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली और 20 गेंदों पर 4 छक्के व 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 230.00 का रहा। वहीं इस मैच में दिनेश कार्तिक ने दो गेंदों पर एक चौका व एक छक्का लगाकर 10 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। विराट कोहली इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन पर आउट हो गए।