अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मुकाबले में भारत ने 101 रन से जीत दर्ज की
भारतीय टीम ने विराट कोहली के नाबाद 122 रनों की बदौलत एशिया कप 2022 के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 101 रनों से करारी शिकस्त दी है। विराट कोहली ने आखिरकार अपना 71वां सैकड़ा जमाते हुए 61 गेंदों पर 12 चौकों और छह छक्कों की बदौलत 122 रन बनाए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली का पहला शतक है। कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय शतक 1020 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आया है, जबकि उनका आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बंगलादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में आया था। यह फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय टीम का एशिया कप 2022 में आखिरी मैच था, जिसे जीतकर उसने अपने अभियान को समाप्त किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली के दमदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 111 रन बना सकी।