SportsIndiaNational

एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, आईपीएल खेलते रहेंगे

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आर्मी अंदाज में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्‍होंने एक खास वीडियो भी शेयर किया


नई दिल्‍ली. सालभर से क्रिकेट से दूर चल रहे भारत के दिग्‍गज विकेटकीपर बल्‍लेबाज एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्‍होंने आर्मी अंदाज में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इसकी घोषणा की. धोनी ने अपने पूरे सफर का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि शाम 7 बजकर 29 मिनट से उन्‍हें रिटायर माना जाए. धोनी शुक्रवार को ही आईपीएल के चेन्‍नई पहुंचे थे और शनिवार को वह जिम में भी नजर आए थे.  उन्‍होंने अपने पसंदीदा गाने  मैं पल दो पल का शायर हूं गाने के साथ अपने सफर को बताया.

वर्ल्‍ड कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर थे धोनी

पिछले साल इंग्‍लैंड में हुए वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूर थे. उन्‍होंने उस दौरान घरेलू मैच भी नहीं खेले थे और आर्मी के साथ ट्रेनिंग करने चले गए थे. हालांकि माना जा रहा था कि वह टी20 वर्ल्‍ड कप में नजर आएंगे, मगर कोरोना वायरस के कारण ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले आईपीएल को टाल दिया गया, जिसके बाद उनके भविष्‍य पर अटकलें तेज होने लगी थी.

आईपीएल खेलते रहेंगे

धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है, मगर वह आईपीएल खेलते रहेंगे. कुछ दिन पहले ही चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सीईओ ने कहा था कि धोनी आईपीएल 2020 और 2021 आईपीएल खेलते रहेंगे और जहां तक होगा 2022 में भी नजर आएंगे.

धोनी का करियर

एमएस धोनी ने 2004 में बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्‍होंने 2014 में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लिया था. धोनी ने भारत की तरफ से 90 टेस्‍ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले. 350 वनडे मैचों में उन्‍होंने 10 हजार 773 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्‍ठ नाबाद 183 रहा. उन्‍होंने वनडे क्रिकेट में 10 शतक और 73 अर्धशतक जड़े, जबकि 98 टी20 मैचों में उन्होंने 1617 रन बनाए और दो अर्धशतक जड़े.  धोनी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल 9 से 10 जुलाई को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड का सेमीफाइनल खेला था.

रिटायरमेंट के ऐलान में भी धोनी ने दिखाया सेना प्रेम, जानिए कैप्शन में क्या था खास

एम एस धोनी (MS Dhoni) ने आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खास वीडियो डालकर फैंस को यह जानकारी दी

महेंद्र सिंह धोनी को साल 2011 में मानद रैंक मिली थी

नई दिल्ली. भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने आज यानि 15 अगस्त को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. धोनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर फैंस को प्यार औऱ समर्थन देने के लिए शुक्रिया कहा. धोनी ने कैप्शन में लिखा, ‘शुक्रिया, आपके प्यार के लिए शुक्रिया. आज 1929 hours से मैं मुझे रिटायर मानिए’. इस पोस्ट में धोनी ने जो समय लिखा वह उन्होंने आर्मी स्टाइल में लिखा था. अपने करियर के दौरान तो धोनी ने हर मौके पर सेना प्रेम दिखाया ही अंत भी उसी अंदाज में किया.  धोनी के करियर में हमेशा उनका सेना प्रेम दिखता था, चाहे वह उनके कपड़े पहनने के अंदाज में हो, गाड़ी की पसंद में या फिर ट्रेनिंग के तरीके में.

28 साल के लंबे इंतजार के बाद विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गई थी. धोनी ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं है जिन्हें भारतीय सेना या डिफेंस फोर्स ने मानद रैंक दी गई हैं लेकिन वह बेशक सेना की वर्दी के प्रति अपना फर्ज निभाने की दौड़ में अपने साथियों से काफी आगे हैं. धोनी जब एक सैन्य अधिकारी की वर्दी में दिखते हैं तो वह उसमें इतने रमे नजर आते हैं कि उनके अंदर एक क्रिकेटर को ढ़ंढूना काफी मुश्किल हो जाता था.

हमेशा से सेना से जुड़ना चाहते थे धोनी


भारत में युवाओं को सेना से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाली शख्सियतों को मानद रैंक दी जाती है. वर्ल्ड कप विजेता कप्तान धोनी को साल 2011 में टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई थी. इसके अगले ही साल वह एलओसी के पुंछ इलाके में गए थे. अपनी मानद रैंक को लेकर कहा था, ‘मैं सक्रिय तौर पर भारतीय सेना से जुड़ना चाहता हूं. हालांकि यह सब क्रिकेट के बाद. एक बार मेरा क्रिकेट करियर खत्म होता है तो मैं सेना से जुड़ना चाहूंगा.’ धोनी ने अपनी मानद रैंक को काफी गंभीरता से लिया. वह लगातार ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनते रहे. धोनी ने अब तक कई बड़े मौकों पर साबित किया कि उनका सेना से कितना जुड़ाव है.सैन्य अधिकारी की यूनिफॉर्म में लेने पहुंचे थे पद्म अवॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को साल 2018 में पद्न भूषण (Padm Bhushan) अवॉर्ड से नवाजा गया था. राष्ट्रपति भवन में जब धोनी यह पुरस्कार लेने पहुंचे तो वह अपनी मानद रैंक लेफ्टिनेंट कर्नल की यूनिफॉर्म में नजर आए थे. जैसे ही उनका नाम पुकारा गया धोनी किसी सैन्य अधिकारी की ही तरह कदमताल करते हुए राष्ट्रपति के पास पहुंचे. उसी तरह वापस आए. सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके इस कदम की काफी सराहना की थी. इसके कुछ दिनों बाद ही धोनी ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी वजह बताई थी.
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि, ‘पद्म भूषण पुरस्कार माना बड़े सम्मान की बात है और इसे सेना की वर्दी में लेना तो इस खुशी और सम्मान को दस गुना बढ़ा देता है. धोनी ने अपनी पोस्ट में सेना के जवानों का भी शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने लिखा कि, सरहद पर सेना रहने वाले सभी जवानों और परिवार का धन्यवाद जिनकी वजह से हम इस तरह की खुशियां मना पाते हैं.’

भारतीय सेना के रंग गई थी पूरी टीमपिछले साल फरवरी में पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर बड़ा हमला किया गया था जिसमें 40 जवानों की जान चली गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ रांची में खेले गए वनडे मैच में धोनी के कहने पर भारतीय टीम ने खास तरीके से शहीदों के परिवारों की मदद करने का फैसला किया था. भारतीय टीम इस मैच में आर्मी के कैमफ्लॉग प्रिंट की टोपी पहने नजर आई जो मैच से पहले धोनी ने सभी को बांटी थी. मैच के बाद बताया था कि इन टोपियों की नीलामी की मदद से आए पैसों से शहीदों के परिवारों की मदद की गई थी.

 सेना के साथ कई कड़ी ट्रेनिंग कर चुके हैं धोनी

पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद जहां सभी वेस्टइंडीज के दौरे पर धोनी के सेलेक्शन के इंतजार में थे. वहीं धोनी ने सैन्य ट्रेनिंग पर जाने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया था. अपनी रिटायरमेंट की खबरों के बीच लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी 15 दिन के लिए कश्मीर में सेना के साथ ट्रेनिंग करने पहुंचे थे. धोनी ने विक्टर फोर्स के साथ ट्रेनिंग की जो कश्मीर में आतंक प्रभावित इलाकों में काम करती है. 31 जुलाई से शुरू हुई ट्रेनिंग का अंत उन्होंने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independance Day) के मौके पर लद्दाख (Ladakh) में तिरंगा लहरा कर किया था. इससे पहले महेंद्र सिंह को 106 पैरा बटेलियन में लेफ्टिंनेंट कर्नल रहते हए क्वालिफाइ पैराट्रूपर बने थे. यूं तो यह मानद रैंक थी लेकिन धोनी ने आम सैन्य अधिकारी की तरह आगरा में ट्रेनिंग बेस पर पांच पैराशूट जंप किए थो जो जरूरी होते हैं.

वर्ल्ड कप में सेना के बलिदान बैज पर हुआ था बवाल

क्रिकेट खेलते हए भी धोनी किसी न किसी तरह सैना से जुड़े रहते थे. पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लीग मैच में धोनी के विकेटकीपिंग ग्लव्स पर स्पैशल फोर्स का बलिदान लोगो चर्चा का विषय बन गया था. भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर धोनी की जमकर तारीफ की थी. हालांकि आईसीसी के नियामों के खिलाफ होने के कारण वह आगे के मैचों में यह ग्लव्स नहीं पहन पाएं. हालांकि इसके बाद इंग्लैंड में धोनी की तस्वीरें वायरल हुईं जिसमें वह इस बैज की टोपी पहने दिखें. वर्ल्डकप के बाद धोनी छुट्टियां मनाने अमेरिका गए थे और यहां भी वह खास टोपी पहने दिखे थे. धोनी के कारण पूरे देश को न सिर्फ इस बैज के बारे में मालूम चला बल्कि स्पेशल फोर्स के बारे में जानकारी मिली

सुरेश रैना ने भी लिया संन्यास

Suresh raina

धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है. हालांकि वह आईपीएल के इस सीजन में खेलते नजर आएंगे. रैना ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करने अपने संन्‍यास की घोषणा की. रैना ने लिखा कि माही आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था. पूरे दिल से गर्व के साथ मैं इस यात्रा में आपसे जुड़ना चाहता हूं. रैना ने लिखा कि शुक्रिया भारत