Sports

एशिया कप 2022 में सुपर-चार के मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हराया.

भारत को श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं. 174 रनों के टारगेट को श्रीलंकाई टीम ने 19.5 ओवर में हासिल कर लिया. इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने जल्द ही अपने दो विकेट गंवा दिए.

कोहली 0 और केएल राहुल 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की. रोहित ने 72 और सूर्या ने 34 रनों की पारी खेली. हालांकि रोहित के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे जिसके चलते भारत का स्कोर 175 रन के अंदर ही रह गया.

श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया है. 174 रन के टारगेट को श्रीलंका ने आखिरी ओवर की पांचवीं बॉल पर हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 57 और पथुम निसंका ने 52 रनों की पारी खेली. दसुन शनाका 33 और भानुका राजपक्षे 25 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही थी और उसका पहला विकेट 97 रन पर गिर गया था. लेकिन उसके बाद उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 110 रन हो गया. इसके बाद शनाका और राजपक्षे की शानदार बैटिंग ने भारत से मैच छीन लिया