टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में टीम इंडिया ने मेलबर्न में हुए रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
इस मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पाकिस्तान ने यहां पर 159 रनों का स्कोर बनाया, भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को आखिरी बॉल पर जाकर हासिल किया. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ दो ही बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना पाए, इफ्तिखार अहमद ने 51 रनों की पारी खेली जबकि शान मसूद ने 52 रन बनाए और इन्हीं के दमपर पाकिस्तान 159 के स्कोर तक पहुंच पाया.
टीम इंडिया की बहुत ही खराब शुरुआत हुई थी, रोहित शर्मा और केएल राहुल फेल साबित हुए. लेकिन विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर कमाल कर दिया और फिर आखिर में टीम इंडिया 4 विकेट से जीत हासिल की.