Sports

रोहित बनें t20i के नये कप्तान, न्यूजीलैंड दौरे से करेंगे शुरुआत 

रोहित बनें t20i के नये कप्तान, न्यूजीलैंड दौरे से करेंगे शुरुआत

IND vs NZ T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान बीसीसीआई   ने कर दिया। जिसमें कई दिग्गज खिलाडियों को आराम दिया गया। टीम के ऐलान के साथ ही बीसीसीआई ने T20I का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज एवं कुशल ipl कप्तान रोहित शर्मा को टीम की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही केएल राहुल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपको बता दे पूर्व कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप से पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो विश्व कप तक ही t20 formet में कप्तानी करेंगे।बीसीसीआई ने उनके इस फैसले का सम्मान करते हुए यह कदम उठाया है। बीसीसीआई ने विराट समेत कई दिग्गज खिलाडियों को आराम दिया है जिसमें जसप्रीत बुमराह, मो०शमी, रविन्द्र जडेजा शिखर धवन भी शामिल है। बीसीसीआई ने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन किये युवा खिलाडियों को मौका दिया है।

ये है पूरी टीम-

 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत(विकेटकीपर बल्लेबाज), ईशान किशन(विकेटकीपर बल्लेबाज), वेंकटेश अय्यर, यजुवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।