ऋषभ पंत से भी खतरनाक हैं ये विकेटकीपर बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास के बाद से लगातार टीम इंडिया (Team India) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं, लेकिन अब बहुत जल्द पंत का तीन फॉर्मेट्स में से किसी एक में पत्ता कट सकता है. वो इसलिए क्योंकि मौजूदा समय में भारत के पास पंत को टक्कर देने के लिए तीन विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में अब माना जा रहा है कि पंत के क्रिकेट करियर की आगे की राह काफी चुनौतियों से भरी रहने वाली है. तो चलिए इसी सिलसिले में आगे बढ़ते हुए टीम इंडिया (Team India) के उन तीन खिलाड़ियों के नाम जानते हैं।
केएल राहुल(KL Rahul)
मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के असली स्टार बल्लेबाज तो केएल राहुल (KL Rahul) ही हैं जो किसी भी परिस्थिती और किसी भी पॉजिशन पर आकर टीम को मुसीबत से बाहर निकालने का दमखम रखते हैं. इतना ही नहीं राहुल का योगदान अब टीम इंडिया (Team India) में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी काफी बड़ चुका है. क्योंकि जिस तरह से उन्होनें पिछले दो सालों में आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम से विकेटकीपिंग करते हुए अपना हूनर दिखाया है वो उनके भारत की टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल करने के काबिल बनाता है. ऐसे में राहुल भी पंत के मुसीबत कर सकते हैं।
ईशान किशन(Ishan Kishan)
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके ईशान किशन (Ishan Kishan) लगातार अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की शैली से सभी को प्रभावित कर रहे हैं. खासतौर पर अगर ईशान के पिछले एक साल के खेल को देखें तो उन्होनें आईपीएल समेत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना बहुत नाम कर लिया है और इस बात में कोई शक नहीं कि उनमें हुनर की कोई कमी नहीं है. यही वजह है कि वो अपने इसी हुनर से पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं. ईशान में जिस तरह की प्रतिभा है, उससे तो वो पंत का स्थान काटकर खुद उनकी जगह लेने का माद्दा रखते हैं।
संजू सैमसन (Sanju Samson)
पिछले लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह की तलाश में लगा केरल का यह विस्फोटक बल्लेबाज अपनी लंबी-लंबी हिटिंग के साथ विकेटकीपिंग के लिए जाना जाता है. बता दें कि, संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भारत के लिए आने वाले सालों में संजू एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हो सकते हैं. वैसे भी संजू धीरे-धीरे भारत की वनडे और टी20 टीम में तो जगह बना ही चुके हैं. जिसके बाद कह सकते हैं कि पंत के लिए अब टीम में चुनौतियां खड़ी हो चुकी हैं।