Sports

India Vs West Indies टी20 सीरीज (T20 Series) की शुरुआत आज से

 

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आज से शुरू होने वाली तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जमकर पसीना बहाया। कैरेबियाई टीम के खिलाफ इस टी20 सीरीज में राहुल, सुंदर और अक्षर की जगह रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। कल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। बोर्ड ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया के फील्डिंग प्रैक्टिस की एक झलक।” इस विडियो में सभी प्लेयर्स फील्डिंग कोच टी दिलीप की कोचिंग में अभ्यास करते नज़र आ रहे हैं।

दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज में तीन मुकाबलों का आगाज आज से होगा, जबकि सीरीज का दूसरा 18 फरवरी और तीसरा मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा।