IPL 2020,किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया
आईपीएल 2020 के 43वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया. पंजाब ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में सिर्फ 126 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 114 रनों पर ऑलआउट हो गई. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट झटके.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत काफी धामी रही. 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर 37 रनों के स्कोर पर मंदीप सिंह 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें संदीप शर्मा ने अपना शिकार बनाया.byabp