IPL 2020,चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हराया
आईपीएल 2020 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही कोलकाता की प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई हैं. वहीं चेन्नई की जीत से मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है.
कोलकाता ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई ने रुतुराज गायकवाड़ के शानदार अर्धशतक और रविंद्र जडेजा की तूफानी पारी की बदौलत अंतिम गेंद पर लक्ष्य का पीछा कर लिया.