Sports

IPL 2020,बैंगलोर ने चेन्नई को 37 रनों से हराया,

आईपीएल 2020 के 25वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में चेन्नई की सात मैचों में यह पांचवीं हार है. वहीं चार जीत के साथ आरसीबी की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही. तीसरे ओवर में सिर्फ 13 रनों के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच 9 गेंदो में सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिंच को दीपक चहर ने बोल्ड आउट किया.

Byabp