Sports

IPL 2020,सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हराया

आईपीएल 2020 के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में यह हैदराबाद की पांचवीं जीत है. इसके साथ ही वह प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है. इस जीत के साथ ही हैरदराबाद की प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीद बरकरार है.

हैदराबाद की जीत में लेग स्पिनर राशिद खान का अहम योगदान रहा. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ सात रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इसके अलावा डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा का भी हैदराबाद की जीत में अहम रोल रहा.