Sports

IPL 2020,सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हराया

आईपीएल 2020 के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया. इस सीज़न में हैदराबाद की यह छठी जीत है और अब वो प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद ने 14.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही. तीसरे ही ओवर में 13 रनों के स्कोर पर देवदत्त पडिकल 8 गेंदो में 5 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें संदीप शर्मा ने बोल्ड किया. इसके बाद पांचवें ओवर में 28 रनों के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली भी 07 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें भी संदीप शर्मा ने ही आउट किया.byabpnews