IPL 2020 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराईजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र के तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए डेब्यू स्टार देवदत्त पडिक्कल (56) और एबी डि विलियर्स (51) की फिफ्टी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19.4 ओवरों में सभी 10 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना पाई। इस तरह विराट की टीम ने टूर्नमेंट की शुरुआत जीत के साथ कर ली है।
Bynbt