Sports

IPL 2020 : बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से हराया,

आईपीएल 2020 का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने कोलकाता के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा. 195 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना पाई. बैंगलोर ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया. बैंगलोर ने डिविलियर्स के नाबाद 73 रनों के दम पर 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए.