Sports

पैट कमिंस के तुफान में उडा मुबंई, पायदान पर चेन्नई से नीचे लुड़का

पुणे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2022 में तीसरी जीत दर्ज की. वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक लगाया तो अंतिम ओवरों में पैट कमिंस ने आक्रामक पारी खेली. टीम ने टूर्नामेंट के (IPL 2022) 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया. यह टीम की 4 मैचों में तीसरी जीत है. टीम टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है. वहीं मुंबई की लगातार तीसरी हार है. मुंबई ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 161 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर बनाया. जवाब में केकेआर ने लक्ष्य को 16 ओवर में हासिल कर लिया. कमिंस ने 15 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए और टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

पैट कमिंस जब बल्लेबाजी करने उतरे, तब मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी था. केकेआर को मैच जीतने के लिए 41 गेंद पर 61 रन बनाने थे. उन्होंने पहली गेंद पर एक रन लिया. फिर मिल्स पर छक्का और चाैका जड़ा. टीम को अंतिम 5 ओवर में 35 रन बनाने थे. लेकिन कमिंस ने एक ही ओवर में 35 रन बनाकर केकेआर को जीत दिलाई. गेंदबाज डेनियल सैम्स से थे. पैट कमिंस ने 16वें ओवर की पहली 4 गेंद पर 6, 4, 6, 6 यानी 22 रन बटोरे. 5वीं गेंद नोबॉल थी. उन्होंने इस दौरान 2 रन दौड़कर भी लिए. यानी नोबॉल पर 3 रन बना. अंतिम 2 गेंद पर कमिंस ने पहले चौका और फिर छक्का लगातर केकेआर को जीत दिलाई. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौका और 6 छक्का लगाया. यानी 52 रन बाउंड्री से बनाए।

पैट कमिंस ने अपना अर्धशतक 14 गेंद पर पूरा किया था. इसी के साथ वे आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक के मामले में केएल राहुल के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं. राहुल ने 2018 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऐसा किया था. वहीं यूसुफ पठान और सुनील नरेन ने 15-15 गेंद पर अर्धशतक जड़ा है. कमिंस की पारी इसलिए भी खास रही, क्योंकि वे सीजन का पहला मैच खेल रहे थे।

पैट कमिंस ने इसी के साथ आईपीएल की सबसे तेज पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. आईपीएल में 50 या उससे अधिक रन की पारी की बात करें तो कमिंस से तेज बल्लेबाजी कोई अन्य नहीं कर सका है. उन्होंने 373.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था. उन्होंने 2014 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 25 गेंद पर 87 रन बनाए थे. 12 चौका और 6 छक्का लगाया. स्ट्राइक रेट 348 का रहा था।