Uncategorized

Umeshउमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को उम्र कैद

प्रयागराज की एमपी /एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद सहित दिनेश पासी व हनीफ को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है साथ ही तीनों दोषियों एक ₹100000 का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है।

प्रयागराज की जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश डॉ दिनेश चंद्र शुक्ला की एमपी /एमएलए कोर्ट ने 17 साल बाद उमेश पाल अपहरण केस में पहली बार अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। आईपीसी के 147, 148 ,149 ,342 ,364a, व 120 बी के तहत सजा सुनाई गई है। विशेष अदालत ने सात अन्य आरोपियों को निर्दोष साबित कर दिया है। अतीत का  छोटा भाई अशरफ बरी है।