पटियाला में हिंसा के बाद तनाव
पटियाला में शुक्रवार कोई को हुई हिंसा के अगले दिन सरकार ने पटियाला के आईजी राकेश अग्रवाल और एसएसपी नानक सिंह को हटा दिया है अब मुखविंदर सिंह छीना ने आईजी और दीपक पारीक नए एसएसपी होंगे डीएसपी अशोक कुमार को भी हटा दिया गया है।
पटियाला हिंसा के बाद भगवंत मान ने चीफ secretary अनुज तिवारी एवं डीजीपी वीके बावरा की अगुवाई में अफसरों को तलब किया था उन्होंने डीजीपी पर भी नाराजगी जताई थी और जिम्मेदार अफसरों पर हाई लेवल इंक्वायरी के आदेश दिए इसमें पुलिस एवं प्रशासन की लापरवाही की जांच होगी।
पुलिस प्रशासन को टकराव की जानकारी हफ्ते भर पहले से ही थी परंतु पुलिस अफसरों ने इन्हें हल्के में लिया जिसे हालत काबू से बाहर हो गए थे।
इधर हिंदू संगठनों ने आज पटियाला बंद का आयोजन किया हुआ है हालत बिगड़ने की आशंका के चलते प्रशासन ने सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट शहर में इंटरनेट एवं s.m.s. सेवाएं बंद कर दी पटियाला में सुरक्षा की दृष्टि से पंद्रह सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं।
पटियाला में कल फायरिंग पत्थर और तलवारी भी चली थी सिख फॉर जस्टिस के आतंकी के विरोध में शुक्रवार को पटियाला में खालिस्तानी विरोधी मार्च निकाला जाना था जैसे ही मार्च का पता चला सिख संगठनों ने इसका विरोध शुरू किया इसके बाद शिवसेना नेता हरीश सिंगला जो खालिस्तानी विरोधी मार्च अगुवाई कर रहे थे उनके और सिंह संगठनों के बीच विरोध शुरू हुआ दोनों के बीच पत्थरबाजी हुई तलवार लहराई गई । हालात के बिगड़ने पर एक SHO को गंभीर चोटें भी आई इसके बाद एसएसपी नानक सिंह ने हवाई फायरिंग कर हालात संभाले और देर शाम को जिला मजिस्ट्रेट ने रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान कर दिया।