कुशीनगर में 13 गांव की महिलाएं और पुरुष केले के पत्तों के फाइबर से अपना आजीविका चला रहे
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 13 गांव की महिलाएं और पुरुष केले के पत्तों के फाइबर से गुलदस्ते, चप्पल, कालीन आदि बनाकर आजीविका चलाते हैं।
रवी प्रसाद ने बताया, “मैंने इसकी शुरूआत 2018 में की थी और अब तक ज़िले की 550 महिलाओं को प्रशिक्षण दी है। काम करने वालों को 300 रुपये देते हैं।”